वाराणसी। पूरे देश में चलाये जा रहे कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ आज वाराणसी महानगर के सभी 100 वार्डो में किया गया। जिसके तहत काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल एवं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ का समूह सिगरा स्थित "शिवपुरवा वार्ड" में प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में एकत्रित किया और भारत माता की जय व वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए तिरंगा लहराया। इस अवसर पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए और उन्हें नमन करने के लिए देश के प्रत्येक गाँव व महानगर के प्रत्येक वार्ड से एकत्रित पवित्र मिट्टी से देश के वीर सपूतों के याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। कहा कि आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) के जरिए हम भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 'मेरी माटी,मेरा देश' अभियान की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को 'मन की बात' के 103वें एपिसोड में की थी। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे 'शिलाफलकम्' नाम दिया गया है जिसपर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किया जायेगा।
कार्यक्रम के मौके पर महानगर अध्यक्ष विधासागर राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वीर सपूतों के सम्मान में "मेरा माटी मेरा देश" अभियान की घोषणा की है जिसके तहत आज पार्टी कार्यकर्ताओ का समूह शिवपुरवा वार्ड में प्रत्येक घर से माटी और अक्षत इकठ्ठा कर रहा हैं। कहा कि यह 'अमृत कलश यात्रा' देश के हर कोने 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली जाएगी। इन 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगा।
कार्यक्रम में क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, अशोक राय, राजेश त्रिवेदी, शालिनी यादव, नवरतन राठी, मधुप सिंह, नम्रता चौरसिया, शोभनाथ मौर्या, कुसुम पटेल, शैलेन्द्र मिश्रा, अभिषेक वर्मा, पंकज पटेल, इंद्रा रानी, अजय बिंद, सिन्धु सोनकर, राहुल कनौजिया, पूजा पाण्डेय, प्रज्ञा पांडेय, हिलमिल राय, वेद मिश्रा, कुशाग्र श्रीवास्तव, रितिक मिश्रा सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।