MENU

जिलाधिकारी ने शिरोपरि जलाशय की प्रगति धीमी होने पर जतायी नाराजगी, कार्य में तेजी लाये जाने का दिया निर्देश



 07/Sep/23

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन योजना की कार्यो के प्रगति की समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने पेयजल योजनाओ के निर्माण में शिरोपरि जलाशय की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जतायी तथा कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा पिछली बैठक में 13 ओवरहेड टंकियों का कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया था, किन्तु कार्यदायी फर्म मेसर्स एल० एण्ड टी द्वारा मात्र 2 टंकी का कार्य पूरा किया गया। जिस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों शीघ्र अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने को कहा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 531 ट्यूबवेल के सापेक्ष अभी केवल 100 ट्यूबवेल से ही पानी सप्लाई प्रारम्भ किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह के अंदर 20 और नए ट्यूबवेल से सप्लाई प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। समीक्षा में जनपद में जलस्रोतों के जल जांच  हेतु कार्य कर रही संस्थाओं की प्रगति संतोष जनक नहीं पाई गई। लक्ष्य के सापेक्ष जल जांच का कार्य अत्यंत कम पाया गया। जिलाधिकारी में सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि अपेक्षित कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाय। अन्यथा ब्लैकलिस्ट करने/संबंधित एम्प्लीमेंटशन एजेंसियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने का निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को दिया गया।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), में० एल० एण्ड टी के परियोजना प्रबंधक व मिशन से जुड़े अन्य एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7557


सबरंग