MENU

कान्‍हा की अठखेलियों के बीच आरएस वल्‍ड ने मनाया कृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव



 06/Sep/23

आरएस वर्ल्‍ड स्‍कूल में धूमधाम से जन्‍माष्‍टमी का पर्व मनाया गया। रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्‍हे-मुन्‍ने बच्‍चों ने सबका मन मोह लिया। राधा कृष्‍ण की बाल सुलभ चंचलता और बांसुरी की मनमोहक झांकियां देखकर सभी भाव विभोर हो गए। नन्‍हे मुन्‍ने बच्‍चों ने माखन चोरी की सजीव लीला प्रस्‍तुत की तो दूसरी ओर केजी के नन्‍हे मुन्‍ने बच्‍चों ने नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। माता यशोदा और कृष्‍ण की लीला ने सबके मन को मोह लिया। अंत में मटकी फोड़ की लीला आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने बड़े उत्‍साह से भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन आयुष जायसवाल ने छात्रों का उत्‍साह वर्धन किया और कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4231


सबरंग