MENU

एपेक्स चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों की फैकल्टी को सम्मानित कर मनाया शिक्षक दिवस



 06/Sep/23

शिक्षक दिवस के अवसर पर एपेक्स के चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों के एमएससी, बीएससी, पोस्ट बेसिक, जीएनएम, एएनएम नर्सिंग, फिजियों के एमपीटी, बीपीटी, डीपीटी, पैरामेडिकल के रेडियोथेरेपी, कार्डियोलॉजी, एनेस्थेसीया, डायलिसिस, डीएमएलटी, इमरजेन्सी-ट्रॉमा, ओटी, एमआरआई, सीटी, एक्सरे टेक्नीशियन डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों को सम्मानित कर मनाया शिक्षक दिवस। इस अवसर फिजियोथेरेपी के डॉ अक्षय दीक्षित, पैरामेडिकाल के डॉ अवनीश एवं नर्सिंग की प्रो आर जोहंसी रानी प्रधानाचार्यों ने एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं कॉलेज फैकल्टी की गरिमामयी उपस्थिति में महामहिम सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित कर ज्ञान-ज्योति दीप प्रज्ज्वलित किया। छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षकों के संस्मरण प्रस्तुत किए। पैरामेडिकाल इंस्टिट्यूट की फैकल्टी द्वारा आधुनिक परंपराओं का अनुसरण करते हुए केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉ एसके सिंह ने समस्त फैकल्टी को शिक्षक दिवस की बधाई दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8364


सबरंग