MENU

बाल विद्यालय स्कूल में केक काटकर मनाया गया शिक्षक दिवस



 05/Sep/23

वाराणसी। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रुप में डोमरी, पड़ाव स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधक डॉ. जयशीला पांडेय, उप प्रबंधक मुकुल पांडेय व प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने मां सरस्वती व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शिक्षक दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा केक काट कर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया। छात्राओं ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

 प्रबंधक डॉ. जयशीला पांडेय व उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस अवसर पर शुभकामना दिए। उन्होंने गुरु के महत्व व अर्थ को भी समझाया। गुरु शब्द में गु का अर्थ अज्ञानता के अंधकार से, रू का अर्थ ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को क्वालिटी युक्त शिक्षा देनी चाहिए तथा सचरित्र होना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6504


सबरंग