MENU

सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल विद्यालय स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम



 05/Sep/23

वाराणसी शहर में हो रहे सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने विद्यालय का परचम लहराया। यह प्रतियोगिता वाराणसी के बाल भारती स्कूल में कराई गई जहां पर शहर के कई सम्मानित स्कूलों ने प्रतिभा किया जिसमें परिषदीय स्कूल की संख्या ज्यादा थी इन सब के बीच बाल विद्यालय के बच्चों ने युगल डांस में प्रथम स्थान लाने वाले बच्चे आस्था व श्रेया एवं ग्रुप डांस में प्रतिभा करने वाले बच्चे प्राजंलि, सृष्टि, आस्था, इशिता, राजेश्वरी, आयुश्री, ऋषिका इत्यादि ने वाराणसी जोन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य स्नेहलता पांडे बच्चों को बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जिसमें विद्यालय के अध्यापिका रोली गुप्ता एवं जया मालिक ने बच्चों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया और उनकी तैयारी करवाई। बच्चे जब विजई होकर विद्यालय में वापस आए तो हर्षोल्लाह से विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं प्रबंध समिति से मुकुल पांडे एवं मंजुल पांडे ने बच्चों को आशीर्वाद दिया व मिष्ठान खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया, जिससे वह आगे के कार्यक्रम जो की वाराणसी के रुद्राक्ष सभा में होगी। उसके लिए अत्यधिक तैयारी हेतु प्रेरित करते हुए, उनका पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9463


सबरंग