पंडित किशन महाराज फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित "स्वरांजली" में नाद ब्रह्म के उपासक बनारस घराने के विश्वविख्यात तबला वादक पद्मविभूषण पं. किशन महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष की दूसरी निशा का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया। इस अवसर पर पंडित किशन महाराज फाउंडेशन की सचिव अंजली मिश्रा, अध्यक्ष अशोक जी अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश जैन व उदय राव आदि ने मंत्री जी को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। बताते चलें कि तबला सम्राट पण्डित किशन महाराज के जन्म-शताब्दी वर्ष के अवसर पर वाराणसी के सरोजा पैलेस में आयोजित दो दिवसीय संगीत-महोत्सव की दूसरी निशा का शुभारम्भ बनारस घराने की युवा सितार वादक व पं. किशन महाराज के दौहित्र अमरेन्द्र मिश्र ने अपने साथी कलाकारों के साथ बनारसिया ग्रुप की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। इनके साथी कलाकरों में शानू मिश्र (सिंथेसाइजर), आदित्य मिश्र (तबला) अमृत मिश्र (पखावज), सुधीर गौतम (बांसुरी), रवि त्रिपाठी (काखून) ने सधी हुई संगत करके चार चांद लगा दिया। सितार वादन के पश्चात पंडित किशन महाराज फाउंडेशन की सचिव अंजली मिश्रा, अध्यक्ष अशोक जी अग्रवाल ने युवा सितार वादक अमरेंद्र मिश्र को पंडित किशन महाराज यूथ आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया। साथी कलाकारों को फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजेश जैन व उदय राव ने सम्मानित किया।