MENU

शिक्षक दिवस : जैपुरिया बाबतपुर के छात्रों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रध्दांजलि और समस्त शिक्षकों को किया नमन



 05/Sep/23

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में शिक्षक दिवस के अवसर पर विशाल समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व राष्‍ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।  इस अवसर पर आयोजित रंगारंग समारोह में छात्र–छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में गीत जो गुरु कृपा करे, कविता नृत्य प्रस्तुत किय व शिक्षकों ने भी बच्चों के लिए अपने गीत व संदेश के माध्यम से सुनहरे भविष्य की कामना की।

विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक न केवल वर्तमान को संवारते है बल्कि भविष्य का निर्माण भी करते है। हम सबके जीवन में शिक्षा व शिक्षकों का बड़ा महत्व है। शिक्षकों का आर्शीवाद और मार्गदर्शन हमारे जीवन को ऊंचाईयां प्रदान करता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी विषयों को पढ़ाना और कलाओं को सिखान के साथ - साथ में बच्चों को जीवन की चुनौतियों और संघर्ष के लिए तैयार करना भी है। शिक्षक ही अपनी प्रेरणा व मेहनत से बच्चों के जीवन में बड़े चमत्कार ला सकते है।

कार्यक्रम के दौरान में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षकों  को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कक्षा 12 की छात्रा अनुश्री सिंह ने अपने कविता से सभागार में उपस्थित शिक्षकों का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्र-छात्राओं तेजस्वनी, गरिमा, अभिरुचि, आस्था, सौम्या, सानिध्य, रुद्र  ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अभिभावक उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9386


सबरंग