लोक सेवा से जो सुख एवं आत्मिक शान्ति का लाभ मिलता है, वह अनमोल है। हर सक्षम व्यक्ति को समाज के लिए सम्यक विभाग से सहयोग करना चाहिए, जो समाजिक विकास का आधार है। उक्त बातें संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा शनिवार को आसभैरव, चौक स्थित कन्हैयालाल गुलाल चन्द सर्राफ के सामने प्रसाद (खिचड़ी) वितरण के दौरान कहा।
उन्होने कहा कि प्रसाद वितरण के माध्यम से संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा किया जाने वाला यह सेवाकार्य जरूरतमंदों के लिए बड़ी पहल है और जिसके विस्तार के लिए व्यापारी वर्ग को आगे आने की जरूरत है, क्योकि समाज के विकास से ही व्यापार का विकास सम्भव है।
संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा संचालित प्रसाद वितरण का शुभारम्भ आसभैरव, चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग लगाने के बाद कन्हैयालाल गुलाल चन्द सर्राफ के सामने प्रसाद (खिचड़ी) वितरण किया गया। जहां प्रसाद प्राप्त करने के लिए देवाधिदेव श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं, क्षेत्र में जीवीकोपार्जन करने वाले श्रमिकों एवं व्यापारियों की लम्बी लाइन सुबह से ही लगी रही, जिसका सैकड़ों लाभार्थियों ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), कुंवर जी जेटली, लव जी अग्रवाल, प्रितेश पाठक, रजनी यादव, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।