MENU

विश्व संस्कृत दिवस पर नई पहल



 01/Sep/23

प्रधानमंत्री का एक वाक्य लिखो आह्वाहन

जैपुरिया बाबतपुर के बच्चों ने लिखे श्लोक व संदेश

सेठ एम. आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस बाबतपुर कैम्पस के छात्र–छात्राओं ने विश्व संस्कृत दिवस को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर व्यक्ति से संस्कृत में एक वाक्य लिखने के  आह्वाहन के अनुरुप संस्कृत में श्लोक व संदेश लिखे और उसका पाठन किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विश्व संस्कृत दिवस का संदेश बच्चों के साथ किया और कहा कि भारत का संस्कृत के साथ विशिष्ट संबध है और यह हमारी संस्कृति और इतिहास से जुड़ा है। भारत की प्रगति के लिए आवश्यक है कि लोगों में संस्कृत को लेकर जागरुकता व गर्व का भाव बढ़े।

विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने इस अवसर पर कहा कि जैपुरिया स्कूल में कक्षा 1 से ही सभी बच्चों को अनिवार्य रुप में संस्कृत विषय की शिक्षा प्रदान की जाती है।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहभागिता व प्रदर्शन के लिए अग्रणी छात्र–छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के.जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5573


सबरंग