MENU

कुख्यात अपराधी झुन्ना पंडित की गैंगेस्टर कोर्ट में हुई पेशी, बना रिमांड



 01/Sep/23

सीने में दर्द, उपचार के लिए झुन्ना पंडित के अधिवक्ता बंटी खान ने दिया प्रार्थना पत्र।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में लगातार बदमाशों के खिलाफ एक्शन जारी है। अपराध और अपराधियों को लगातार खत्म करने की प्रक्रिया जारी है। कैंट थाने के गैंगेस्टर एक्ट के मामले में लालपुर पांडेयपुर निवासी कुख्यात श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित की शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर कोर्ट (चौदहवां) देवकांत शुक्ला की अदालत में पेशी हुई। जहां अदालत ने उसका गैंगेस्टर एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड बनाया। वहीं इस दौरान झुन्ना के अधिवक्ता बंटी खान ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया, जिसमें कहा गया है कि अभियुक्त पिछले कुछ महीनों से कासगंज जेल में निरुद्ध है। उसके सीने में अक़्सर दर्द रहता है। अभियुक्त का जेल में सही से इलाज़ नहीं कराया जा रहा है। अभियुक्त को इलाज़ की बहुत जरूरत है अगर इलाज सही नहीं कराया गया तो कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। अदालत ने समुचित इलाज़ के लिए जेल सुपरिटेंडेंट कासगंज को आदेशि किया। बताते चलें कि मढ़वा के दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल उसके साथी की हत्या, उसके बाद एक चिकित्सक से रंगदारी मागने के बाद झुन्ना का नाम सुर्खियों में छा गया था।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5328


सबरंग