गड़वाघाट, रमना स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में आज सावन महोत्सव-अमृतोत्सव सम्पन्न हुआ। जिसमें सावन महीने में होने वाली षिवत्व आधारित प्रस्तुति, योगेष्वर कृष्ण की अद्भुत झांकी तथा तीज के विभिन्न रूपों की मनोहारी प्रस्तुति ने मन मोह लिया। सावन सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कृष्ण, षिव, कजरी तथा तीज से सम्बन्धित नृत्य व कोरियोग्राफी की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में षिव स्तुति, षिव भजन तथा नैनिहालों द्वारा प्रस्तुत षिव पार्वती कार्यक्रम ने दर्षको के मन मोह लिये वहीं कावरियां डांस तथा षिव ताण्डव की प्रस्तुति ने भी धमाल मचाया। कृष्ण जन्म (कोरियोग्राीफी) की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कजरी गीत व कजरी नृत्य भी आकर्षण का केन्द्र रहा। इस प्रकार गीत-संगीत एवं नृत्य की त्रिवेणी ने श्रोताओं को रस सिक्त किया। अल्का, कृति, परी, काजल, आराध्या, अंषिका, प्रिंसी, सारांष, प्रियांषी, सृष्टि, दृष्टि, सिमरन, पार्थी व काव्या की भूमिका सराहनीय रही। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने इस मनोहारी प्रस्तुति में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आधुनिक ज्ञान, विज्ञान के साथ संस्कृति एवं परम्परा के प्रति आज के विद्यानिर्देष की संजीदगी बहुत आवष्यक है। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चन्द्रषेखर सिंह, बनपुरवां शाखा के प्रधानाचार्य डा. अजय कुमार चैबे, अतिन्द्र कुमार सिंह, सुबास सिंह, सुनिल तिवारी, आषा यादव, रेखा राय, अर्चना मोहिले, योगेष राय, महुआ डे, रितु सिंह, सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलजा व श्रेया ने संयुक्त रूप से किया।