MENU

शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने वाला देश का पहला जिला बनेगा बनारस : डॉ. मनसुख मांडविया



 28/Aug/23

वाराणसी। आने वाले कुछ दिनों में आयुष्मान भारतप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वाराणसी के सभी 12 लाख पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड बनाए जाएंगे। इस उपलब्धि के साथ ही वाराणसी देश का पहला जनपद बनेगा। इसके लिए आधुनिक व नवीन आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एप्लीकेशन को लॉंच किया गया है। यह कार्य प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक संचालित होने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूरा किया जाएगा। इस कार्य में वाराणसी के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त क्षेत्रीय विधायकों, मण्डल व जिला अध्यक्ष, पार्षद व अन्य जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें। यह बातें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन व उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहीं। वह रविवार को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के उड़पा सभागार में आयोजित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं डाउनलोड प्रक्रिया एप्लीकेशनके लौंचिंग समारोह में कह रहे थे। यह कार्यक्रम चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की देखरेख में महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त विधायकों, मण्डल व जिला अध्यक्ष, पार्षद समेत सभी को एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने और डाउनलोड करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस एप के माध्यम से वाराणसी में सबसे पहला आयुष्मान कार्ड हरहुआ ब्लॉक के सुतवलपुर की सुनीता देवी का बनाया गया। इसके बाद उनके पुत्र समय पटेल का भी आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीय ने वाराणसी के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त विधायकों, मण्डल व जिला अध्यक्ष, पार्षद समेत अन्य कार्यकर्ताओं से अपील किया कि 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी के शेष छह लाख पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड दो अक्तूबर 2023 तक बना लिया जाए। इन दिनों तकनीकी कार्यकर्ता घर-घर जाकर एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाएँगे। इसके लिए वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग समेत समस्त जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को पूरी कोशिश करनी होगी। उन्होंने कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को समस्त चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करना सरकार की प्राथमिकता है और इसको हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे।

इस दौरान आयुष राज्यमंत्री दया शंकर मिश्र दयालु’, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य एवं पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की इस पहल की सराहना की और सम्पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। साचीज़ की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश के सापेक्ष वाराणसी की अब तक की उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निरंतर मॉनिटरिंग, समीक्षा और योजना कार्यान्वयन से वाराणसी की स्थिति काफी बेहतर चल रही है।      

समारोह में महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, मण्डल अध्यक्ष विद्या सागर राय, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित एनएचए व स्टेट हेल्थ अथॉरिटी (एसएचए), साचीज़ के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला कार्यान्वयन इकाई (डीआईयू) से डीपीसी, डीआईएसएम, डीजीएम, एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी व पार्षद मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9104


सबरंग