MENU

आर एस वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया सावन महोत्सव



 26/Aug/23

वाराणसी आर एस वर्ल्ड स्कूल खजूरी के सभागार में रागांग अंतर विद्यालयी संगीत और कला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें वाराणसी मंडल के विभिन्न विद्यालयों सेठ एम.आर.जयपुरिया. बाबतपुर एम आर जयपुरिया, पड़ाव, संत अतुलानंद कोइराजपुर, गुरुनानक इंग्लिश स्कूल, शिवपुर, वाराणसी पब्लिक स्कूल, इण्टरनेशनल हिन्दू स्कूल, सेन्ट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल तोमर चिल्ड्रेन स्कूल, ए.आर. जयपुरिया, मिर्जापुर तथा आर.एस.वर्ल्ड स्कूल के प्रतिभागी छात्र-छात्राओ ने अपनी सहभागिता निभायी। विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत गायन, कला, पेन्टिंग, टेरेरियम, अनोखी राखी कैलीग्राफी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमे छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अनोखी राखी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अमन वत्स ने जीता तो टेरेरियम में आर.एस. वर्ल्ड स्कूल के छात्रों अमन सोनकर तथा सुन्दरम जायसवाल ने अपने नाम किया। कैलीग्राफी का प्रथम पुरस्कार संत अतुलानंद की छात्रा अनन्या सिंह ने अपने नाम किया।

इसी क्रम में पेन्टिंग ग्रुप-ए में आराध्या त्रिपाठी, सेठ ए.आर. जयपुरिया, मिर्जापुर तथा ग्रुप-बी में तान्या सिंह सेठ एम.आर. जयपुरिया पड़ाव ने प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।

आर.एस.वर्ल्ड स्कूल के होनहार छात्र अयाची ठाकुर ने गायन में ग्रुप-बी में प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। ग्रुप-ए में सेठ एम.आर. जयपुरिया बाबतपुर की छात्रा आस्था श्रीवास्तव ने प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।

निर्णायक मण्डल में निर्णायक द्वय गायक कलाकार एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के परप्रार्मिंग आर्ट्स के प्रोफेसर डा.विजय कपूर एवं वरिष्ठ चित्रकार अवनि धर ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री डा.राजेश्वर आचार्य ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। गरिमामयी उपस्थिति वरिष्ठ वंशीवादक पूर्व प्रति कुलपति इंदिरा संगीत विश्वविद्यालय प्रोफेसर राधेश्याम जायसवाल ने की।

इस अवसर पर सम्पूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय की चेयरपरसन श्रीमती अंजू जायसवाल का संरक्षण एवं आशीर्वाद रहा। स्कूल के वाइस चेयरपरसन आयुष जायसवाल ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्रदान किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6889


सबरंग