आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता पक्ष बीजेपी को हराने के लिए देश की लगभग सभी पार्टीयां एक हो चुकी हैं। इस गठबंधन को इंडिया नाम भी दिया जा चुका है। इसका मतलब साफ है चुनावी भिड़ंत अब सीधे पक्ष और विपक्ष के बीच होगा। बताते चलें कि यूपी के घोसी में विधानसभा के उपचुनाव होने को हैं ऐसे में सपा और कांग्रेस भी इंडिया गठबंधन के हिस्सेदार हैं ऐसे में आज कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव न लड़ने का और सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का निश्चय किया है। यह जानकारी यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय द्वारा एक पत्र जारी कर दिया गया है।
पत्र में लिखा है कि हम घोसी सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ रहे हैं, हमारा प्रत्याशी वहां नहीं है तो निश्चित तौर पर हमारा सपा को समर्थन और सहयोग है क्योंकि सपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और हम बड़ा दिल दिखाते हुए यह समर्थन दिए है।