MENU

डोमरी में हो रहे अवैध प्‍लाटिंग पर वीडीए ने की कड़ी कार्यवाही



 26/Aug/23

वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-5 की प्रवर्तन टीम द्वारा रामनगर वार्ड के अन्तर्गत मौजा-डोमरी में लगभग 06 बीघा में बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आज प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

उपरोक्‍त कार्यवाही में जोनल अधिकारी श्री सिंह गौरव जयप्रकाश के साथ अन्‍य टीम मौजूद रही। इसके साथ ही वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6590


सबरंग