वाराणसी के कटिंग मेमोरियल के समीप स्थित वरुणापुल कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र में बाल दिवस का आयोजन प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में कांग्रेस रिसर्च विभाग के सचिव व वाराणसी के युवा नेता गौरव कपूर के नेतृत्व में मैकबुक प्रो.लैपटॉप भेंट देकर किया गया। इस अवसर पर गौरव कपूर ने मुख्य कार्यकर्ती व शिक्षिका शीशी गिरी को लैपटॉप सौंपा। साथ ही बच्चों को टॉफी, बिस्किट व खिलौनों का भी वितरण किया। इस अवसर पर श्री कपूर ने बच्चों को प.जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में अनेक बातें बताई और इस दिन के महत्ता को समझाया। साथ ही बच्चों को अवगत कराया कि टेक्नोलॉजी के जनक व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती भी देशभर में मनाई जा रही है। आंगनबाड़ी की शिक्षिका शीशी गिरी ने कहा कि यह लैपटॉप बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में बहुत ही मददगार साबित होगी। इसकी मदद से बच्चों को कविताएं, हिंदी व अंग्रेजी के शब्दों को वीडियोस के माध्यम से जल्दी व मनोरंजन के साथ सिखाया जा सकेगा। अंत में उन्होंने गौरव जी के इस प्रयास की सराहना की और धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शिक्षिका शीशी गिरी, सहायिका मुन्नी देवी, नमीना देवी, अंजना रोनी, सुभावती देवी, अमूल्य यादव, हिमांशु गिरी प्रमोद विश्वकर्मा, विष्णु मौर्य, करण यादव व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।