MENU

केन्द्रीय कारागार व तिब्बती विश्वविद्यालय में मिले डेंगू संभावित मरीज, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण



 23/Aug/23

वाराणसी। जिले में मच्छर जनित रोग डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वेक्टर बार्न डॉ. एसएस कन्नौजिया ने पं दीन दयाल चिकित्सालय के डेंगू वार्ड का भ्रमण किया जहां दो डेंगू मरीजों में एक जौनपुर का तथा दूसरा वाराणसी ‌का है जो अहमदाबाद से आया था। इसके साथ ही  जिला कारागार में तीन और तिब्बती विश्वविद्यालय में दो संभावित डेंगू के रोगी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहाँ पहुँचकर प्रभावी कार्रवाई करते हुये निरीक्षण किया। एंटी लार्वा छिड़काव और स्रोत विनष्टीकरण का भी कार्य किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद पाण्डेय के नेतृत्व में केन्द्रीय कारागार शिवपुर पहुंची। टीम में बायोलोजिस्ट डॉ अमित कुमार सिंह, एंटोमोलोजी टीम और मलेरिया निरीक्षक चन्द्र सेन शामिल रहे। कारागार के समस्त क्षेत्रो का भ्रमण कर लार्वा के श्रोत ढूंढ कर विनष्ट किया गया। एन्टीलार्वा का छिड़काव किया गया उन्होंने जिला कारागार के अधीक्षक और तिब्बती विश्वविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया। उन्होंने भ्रमण कर साफ-सफाई एवं संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया। अनुपयुक्त बर्तनों, कूलर, गमलों, गढ्ढों आदि में एकत्रित होने वाले पानी के निस्तारण के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर कहा।

इसके अतिरिक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के डेंगू वार्ड का निरीक्षण डॉ एसएस कनौजिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा द्वारा किया गया। जहां पर दो मरीज भर्ती हैं। एक जौनपुर का तथा दूसरा पहड़िया का है। उन्होंने बताया कि वाराणसी पहाड़िया का मरीज 19 अगस्त को अहमदाबाद से वाराणसी आया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1790


सबरंग