MENU

बाबतपुर पर स्थित गंगा प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अवैध रूप से ‘सनबीम बाबतपुर’ नाम से संचालन



 23/Aug/23

डी.एच.के. एड्यूसर्व द्वारा क्‍लाउन टाइमस को सूचित किया गया कि बाबतपुर क्षेत्र में स्थित गंगा प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय द्वारा सनबीम नाम का अवैध रूप से प्रयोग किया जा रहा है। इस संबंध में डी.एच.के.एड्यूसर्व लिमिटेड द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी को पूर्ण विवरण के साथ एक शिकायत पत्र दिनांक 12.08.2023 को भेजा गया था। इस पत्र का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा उक्त विद्यालय के विरूद्ध समुचित कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा आवेदित मान्यता के नवीनीकरण की प्रार्थना को रोक कर विभागीय कार्यवाही के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

ज्ञातव्य है कि लम्बे समय से सनबीम बाबतपुरद्वारा अनुबंध के तहत तय मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था, जिसके फलस्वरूप डी.एच.के. एड्यूसर्व द्वारा उक्त विद्यालय को समुचित दिशानिर्देश देते हुए मानको के अनुपालन हेतु सूचक जारी किये गये। परन्तु अन्ततः उक्त विद्यालय द्वारा निर्दिष्ट मानको का अनुपालन न करने पर डी0एच0के0 एड्यूसर्व द्वारा दिनांक 22.05.2023 को गंगा प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट को नोटिस भेजकर सनबीमनाम के प्रयोग का अधिकार वापस ले लिया गया था।

यहॉ पर यह उल्लेखनीय है कि व्यापार चिन्ह अधिनियम 1999 की धारा 23(2), नियम 56(1) के तहत दिनांक 08.02.2012 को पंजीकरण संख्या 2279330 के मार्फत डी.एच.के. एड्यूसर्व लि. के पास सनबीमनाम के प्रयोग का एकल अधिकार संरक्षित है।

सनबीमनाम का अवैध प्रयोग करते हुए सैकड़ों विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को भ्रमित करने जैसे अवैध कृत्य का संज्ञान लेते हुए माननीय बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी द्वारा उक्त विद्यालय को दिनांक 19.08.2023 को पत्र संख्या/शिविर/16125-29/2023-24 के मारफत कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिवस के भीतर यह जवाब मांगा गया है कि किस प्राधिकार से उक्त विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। उनके द्वारा उक्त विद्यालय द्वारा प्रस्तुत किये गये मान्यता के नवीनीकरण के आवेदन को स्थगित कर दिया गया है।

आपके द्वारा संचालित समाचार पत्र/चैनल/पोर्टल प्रदेश का एक जिम्मेदार मिडिया होने के नाते आपसे विशेष रूप से यह निवेदन किया जाता है कि उक्त तथ्य को अपने मिडिया के माध्यम से प्रकाश में लाकर जनता को जागरूक करने की महती कृपा करें, ताकि सैकड़ों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो एवं सभी संबंधित हितधारकों को एतद्वारा न्याय मिल सके।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7334


सबरंग