20 अगस्त 2023 को वाराणसी जनपद के शृंगेरी मठ में एक दिवसीय जिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ वाराणसी के एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, पूर्व क्षेत्राधिकारी आयुर्वेद डॉ भावना द्विवेदी जी, गुजराती समाज के अध्यक्ष अनिल गुरु जी , केसरी समाज के अध्यक्ष अनिल केसरी जी, अनुपम जी, राहुल जी, कमलेश पटेल जी, वी वी सुंदर शास्त्री जी ,शैली श्रीवास्तव जी आशीष टंडन जी, डॉ. याज्ञवल्क्य डॉ. सुनील यादव जी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा जी, कृष्ण कुमार रावत जी, नीरज मिश्रा जी उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। एकदिवसीय ज़िला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में योगासन के विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ ।जिसमें ट्रेडिशनल योगासन,आर्टिस्टिक सिंगल ,आर्टिस्टिक पेयर ,रिदमिक पेयर योगासन खेल मुख्य रहे। वाराणसी जिले के विभिन्न विद्यालयों से, संस्थाओं से आए तीन आयु वर्ग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया करीब 250 के लगभग प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम की मैनेजर मधु कुशवाहा व डायरेक्टर अभिषेक पांडे ,जॉइंट डायरेक्टर प्रिया जायसवाल , टेक्निकल डायरेक्टर ईस्ट UPYSA, आशीष पांडे, टेक्निकल डायरेक्टर ईस्ट UPYSA, ईशा दत्ता व कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका में करीब 30 प्रमाणित निर्णायको ने जज की भूमिका निभाई। 40 के करीब वॉलिंटियर्स ने सहयोग दिया जिससे कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सका।
सभी प्रतिभागियों को प्रतिभा के लिए प्रोत्साहित करते हुए मेडल एवम् सर्टिफिकेट दिया गया सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए। सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स सीनियर बॉयज एंड गर्ल्स सीनियर बॉयज एंड गर्ल्स के तीन आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार का वितरण हुआ। ट्रेडिशनल इवेंट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय,आर्टिस्टिक सिंगल में प्रथम द्वितीय और तृतीय , आर्टिस्टिक पेयर में प्रथम द्वितीय एवम् तृतीय ,रिदमिक इवेंट में प्रथम द्वितीय एवम् तृतीय विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिससे बच्चों का उत्साह वर्धन हुआ।