MENU

नाद सम्राट पद्मविभूषण पं. किशन महराज की स्मृति में आयोजित तबला फेस्टिंवल में युवा तबला वादकों ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी



 20/Aug/23

बनारस घराने के प्रख्यात तबला सम्राट पद्मविभूषण पं. किशन महराज की स्मृति में नादश्री म्यूजिक अकादमी के बैनर तले लोहटिया के रूपवाणी सभागार में आयोजित लय उत्सव में युवा तबला वादकों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।

आज की प्रस्तुति करने वाले युवा कलाकारों में अवंतिका महाराज, उदय शंकर मिश्र, आनंद मिश्र, और सिद्धार्थ चक्रवर्ती रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन मीना मिश्रा व व्योमेश शुक्ला ने किया ।
कलाकारों का स्वागत पंडित पूरण महाराज ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5204


सबरंग