MENU

वाराणसी के खत्री समाज द्वारा 250 वर्षों से चल रही तीर्थ पदयात्रा विंध्य धाम विंध्याचल को चली



 18/Aug/23

वाराणसी के खत्री समाज द्वारा 250 वर्षों से चल रही तीर्थ शोभायात्रा वाराणसी से पैदल चलकर विंध्याचल धाम में पहुंचेगी, इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग युवा महिलाएं बच्चे बड़े उत्साह पूर्वक बैंड बाजा ढोलक मां की भजन करते हुए भक्ति भाव से पैदल मोहनसराय राजा तलाब भजन भंडारा करते हुए मां विंध्यवासिनी के चरणों में  दिनांक 22 अगस्त को पहुंचेंगे

शोभा यात्रा का खत्री हितकारिणी सभा द्वारा पुष्प वर्षा से  स्वागत किया गया। खत्री हितकारिणी सभा ने श्री बाल माता मंदिर देवी कोठा ,चौक से निकल कर माँ विंध्याचल धाम तक पैदल जाने वाली  अति प्राचीन यात्रा का भव्य स्वागत लक्सा थाने के पास किया इस अवसर पर उपस्थित संरक्षक अशोक धवन( एम एल सी) ने बताया कि ये यात्रा हमारे पूर्वजों द्वारा काशी की परंपरा के अनुरुप हम सब में धार्मिक और आध्यात्मिक तेज का बीजारोपण करती है आज परिस्थितियाँ कुछ अनुकूल है मगर आज से दशकों पूर्व में जब प्रतिकूल  अनगढ़ रास्तों से लोग आगे बढ़ते थे उनकी सुविधाओं को हमारे समाज के धूमीमल जी तथा हरनारायण मल बहल जी ने सुधारा पड़ाव स्थलों पर धर्मशाला व रास्ते में भंडारे का आयोजन कर भक्तों की सेवा की ।हमारे बुजुर्ग इस यात्रा में पैदल चल कर माता विंध्यवासिनी के धाम पहुँच कर शीश नवाते थे आज भी इस परंपरा निर्वाह करते हुए भी उस प्रथा को निभाने का पूरा भावनात्मक प्रयास हम सब करते है ताकि हमारा धर्म कर्म अनंत काल तक  वसुधा पर वास करता रहे*। 
आज भी हरनारायण मल बहल के वंशज खत्री समाज के लोगों की इस यात्रा में साथ साथ चलते हैं और सभी आवश्यक प्रबंध करते हैं। लगभग 250 वर्षों से यह यात्रा अनवरत हो रहीं हैं और वर्तमान में दीपक बहल इस कार्य में सेवा कर रहे हैं

इस अवसर पर पदयात्रियों का स्वागत सभा का अध्यक्ष डॉ अश्वनी टण्डन महामंत्री मुकेश कक्कड़ दीपक बहल शम्मी खत्री सुनील महरोत्रा अनुराग टण्डन,वासुदेव उबेराय, जगन्नाथ कपूर,अमित धवन, हरीश वालिया,मनीष कपूर विनीत मेहरा अजीत मेहरोत्रा आदि ने किया


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5392


सबरंग