इंटैक राष्ट्रीय संस्था की ओर से प्रतिवर्ष हेरिटेज क्विज प्रतियोगिताका आयोजन किया जाता है। इंटैक वाराणसी चैप्टर की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। जिसमें वाराणसी ज़िले एवं आसपास के 19 स्कूलों के 74 टीमों के 148 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें सनबीम स्कूल लहरतारा की ओर से शुबान सिंह और आदित्य जायसवाल ने भाग लिया एवं आर्यन इंटरनेशनल को हराकर विजेता रहे। सनबीम मुग़लसराय तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता से पूर्व इंटैक वाराणसी के संयोजक अशोक कपूर, सह संयोजक अनिल केशरी, निर्मल जोशी उपस्थित रहे। सम्बोधन में अशोक कपूर ने सभी का स्वागत करते हुए इंटेक से जुडी विद्यालय संबंधित गतिविधियों पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि लगन और प्रतिदिन बेहतर करने का प्रयास इंटैक के वाराणसी चैप्टर को विशेष बनाता है। इस प्रतियोगिता के क्विज मास्टर निर्मल जोशी रहे।
सनबीम लहरतारा टीम के प्रदेश स्तर के क्विज प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने पर विद्यालय समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक एवं उपनिदेशिका अमृता बर्मन ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें जीत की बधाई दी।