आरएस वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में पूरे धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया। नन्हे मुन्हें बच्चों की टोली हाथों में तिरंगा लिए स्कूल के प्रांगण में एकत्रित हो गए। विद्यालाय के वाइस चेयरमैन आयुष जायसवाल ने झंडा फरहा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। जिसमें केजी के छात्रों द्वारा नन्हा मुन्ना राही और देश रंगीला रंगीला गीत की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर अन्य छात्रों ने ऐ मेरे वतन के लोगों तथा अन्य गीतों के माध्यम से सभी के मन को मोह लिया तथा मन में देशभक्ति की भावना जागृत कर दी। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भारत के नूतन स्वरूप की भावात्मक प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन आयुष जायसवाल ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला उनहोंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार 200 सालोंके अथक प्रयासके बाद हमें आजादी मिली थी और हमें इस आजादी की रक्षा करना है। उन्होंने गुलामी के तीन प्रमुख कारणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें अपनी इस गलती को दोबारा नहीं दोहराना है और देश का नाम हमेशा उंचा रखना है। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार आज भारत विश्व का पांचवा सबसे बड़ा अर्थ प्रधान देश बन गया है और हम पर शासन करने वाला इंग्लैंड आज छठें नम्बर पर है।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सबको अपनी शुभकामनाएं दीद्य कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।