MENU

अखिल भारतीय चौरसिया महासभा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्‍न



 17/Aug/23

15 अगस्त 2023 स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय चौरसिया महासभा कोलकाता का 29वां एवं (सत्र 2023-26 का प्रथम) राष्ट्रीय कार्यकरिणी का बैठक कटेसर रामनगर रोड स्थित होटल रामाड़ा में आहुत की गयी। बैठक के मुख्य अतिथी सिक्किम के निवर्तमान राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री कैलाश नाथ चौरसिया एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.बी.सी.एम. के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुधीर चौरसिया ने किया। बैठक में पूरे देश से लगभग 300 प्रतिनिधी बैठक में भाग लेने आये थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने टीम का विस्तार करते हुए मेन बॉडी महिलासभा युवा सभा के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र एवं आई कार्ड का वितरण किया गया। जब कि 12 प्रदेशों के अध्यक्ष एवं महासचिव को मनोनयन पत्र एवं आई कार्ड वितरण किया गया।

महासभा द्वारा दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के चौरसिया सभा (छात्रो के छात्रवास) हेतु एवं भवन के निर्माण की बात कही गयी। उक्त निर्माण हेतु पूर्व राजमंत्री कलाश नाथ चौरसिया राष्ट्रीय प्रभारी टी. एन चौरसिया- चेयरमैन जगत किशोर चौरसिया देव कुमार चौरसिया, हाजीपुर, लालमन थी. कोलकाता, गोपाल चौधरी- कोलकाता. रमेश जी बक्सर, अवधेश चौरसिया नोएडा. बाबूलाल जी बरई-मुम्बई, दिलीप चौरसिया- कोलकाता, रमेश जी-सासाराम, पदीप चौरसिया- सिल्लीगुडी, बाबू लाल चौरसिया-दिल्ली, राज चौरसिया-लखनऊ, सतीश किशोर-दिल्ली एवं तमाम साज के लोगो ने उपरोक्त भवन के लिए अपना योगदान किया कार्यक्रम कि शुरूआत राष्ट्र ध्वज तिरंगे को फहराया ध्वजारोहण से प्रारम्भ हुई। बैठक में जगत किशोर चौरसिया, डा. अजय चौरसिया, अशोक चौरसया (संकल्प), मनोज चौरसिया, सुनील चौरसिया, गणेशनी चौरसिया, नम्रता चौरसिया, शिव कुमार चौरसिया (भोलू), रमेश चौरसिया- कानपुर, दिलीप चौरसिया कोलकाता, रामाकान्त चौरसिया, अनूप चौरसिया, सुनिल चौरसिया, अजय चौरसिया इत्यादि लोग उपस्थित थे।

प्रसारित सूचना सुधीर चौरसिया (मुन्ना) ने दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9662


सबरंग