MENU

स्‍वामी हरसेवानन्‍द पब्लिक स्‍कूल, जगतगंज में स्‍वतंत्रता दिवस पर नौनिहाल बच्‍चों ने दिखाया हुनर



 16/Aug/23

77वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्‍वामी हरसेवानन्‍द पब्लिक स्‍कूल, जगतगंज शाखा में स्‍वतन्‍त्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ध्‍वजारोहण व राष्‍ट्रगान के साथ हुआ, इसके बाद आजादी के रंग में डूबे विद्यार्थियों द्वारा जय हो गीत पर आकर्षक नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। इस कार्यक्रम के बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल के द्वारा बच्‍चों को स्‍वतंत्रता दिवस की महत्‍तवता से संबंधित तथ्‍यों को बताया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में नौनिहाल द्वारा फैन्‍सी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्‍यम से सुभाष चन्‍द्र बोस, चन्‍द्रशेखर आजाद, जवाहर लाल नेहरू व गांधी जी आदि कई महान नेताओं की झांकी की प्रस्‍तुति की गई जिसमें छोटे बच्‍चों द्वारा देश के प्रति उनकी श्रद्धा व भक्ति का प्रदर्शन बड़े ही उत्‍साह से किया गया। तदुपरान्‍त सलाम उन शहीदों को जो खो गए इस सुन्‍दर गीत को प्रस्‍तुत किया गया। कक्षा 6 के विद्यार्थी अक्षत मिश्रा द्वारा एक उत्‍साहित भाषण दिया गया तथा कक्षा ग्‍यारह की छात्रा कृतिका सिंह द्वारा एक देशभक्ति कविता को प्रस्‍तुत किया गया। पुन: कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा ए वतन, वतन मेरे आजाद रहे तू इस गीत पर प्रस्‍तुत किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्‍धक बाबा प्रकाशध्‍यानन्‍द द्वारा बच्‍चों द्वारा प्रस्‍तुत किए गये कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनकी देश की प्रति समर्पित भक्ति व भावना के जज्‍बे को सलाम किया।

कार्यक्रम के अन्‍त में विद्यार्थियों को पुरस्‍कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेखा यादव व धन्‍यवाद ज्ञापन प्रियंका सिंह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4597


सबरंग