सनबीम स्कूल सारनाथ में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तिरंगों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सुसज्जित विद्यालय के प्रांगण में सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन भी उनके साथ मौजूद रहीं। निदेशिका महोदया ने अपने संबोधन में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा आज़ादी के महत्व को बताते हुए उसका उचित उपयोग करने की प्रेरणा दी। उपनिदेशिका महोदया ने इस ऐतिहासिक दिवस के महत्व को बताते हुए छात्रों को देश का आदर्श नागरिक बनने के लिये प्रेरित किया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ, स्कूल बैंड, बैगपाइप आदि ने समारोह में चारचांद लगा दिया। विद्यालय के सपोर्ट स्टाफ ने भी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति से समारोह में देशभक्ति की भावना और उत्साह का संचार किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता के महत्व, देश के प्रति सम्मान, त्याग, और परिश्रम के साथ ही छात्रों के चरित्र निर्माण, देश का जिम्मेदार नागरिक बनने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने पर बल दिया। विद्यालय के अकादमिक हेड शिवम केशरी के धन्यवाद ज्ञापन देकर समारोह का समापन किया।