एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों की फैकल्टी और छात्रों द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रांगण में मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चन्द्र मौर्या द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, डीन प्रो. सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्यों प्रो आर जोन्सी, डॉ अक्षय दीक्षित, डॉ अवनीश सिंह की उपस्थिति मे द्वारा ध्वजारोहण किया गया. सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात बीए नर्सिंग, फिजियो एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं इस वर्ष की थीम राष्ट्र प्रथम, सर्वदा प्रथम पर आधारित देशभक्ति से परिपूर्ण भाषण, गीत, नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत करते हुए आज़ादी के अमृत काल की झलक से सबको आत्मविभोर कर दिया।
इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने अपने संभाषण में कहा कि आज़ादी के इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत एकता एवं एकजुटता के साथ अपनी विरासत पर गर्व करते हुए गुलामी के हर अंश से मुक्ति पाकर विकसित भारत के निर्माण के लिए हम नागरिकों को अपने कर्तव्यों के लिए प्रण लेना चाहिए। साथ ही स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए देश के गौरव के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों से प्रेरित होकर 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य हेतु समस्त छात्रों एवं फेकेल्टी से राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों के प्रति प्रणबद्धता की अपील की। संचालन प्रो गौरव सिंह द्वारा किया गया।