MENU

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने आजादी का 76वाँ अमृत महोत्सव मनाया बड़े हर्षोल्लास से*



 16/Aug/23

वाराणसी। 15 अगस्त 2023 को बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल प्रह्लादघाट में आजादी को 76 वर्ष पूर्ण होने पर 76वाँ अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकाल कर क्षेत्र में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जयघोश करके क्षेत्र वासियों को भी राष्ट्र के प्रति भावुक कर दिया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के उपप्रबन्धक मंजूल पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय ने राष्ट्रगान के उपरान्त भारत माता केे चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बच्चो द्वारा वन्देमातरम का गायन प्रस्तुत किया गया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बताया कि किन विषम परिस्थितियों में हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों नें अपने प्राणों कि आहुति देकर देश को स्वतंत्र कराया, सन् 1947 में देश राजा रजवाड़ों के झगड़ों में बटा हुआ था। देश की सीमाएं चारो तरफ से खुली थी, खजाना खाली था, ऐसे में बदहाल देश जो हिन्दुस्तान के रूप में खड़ा था, इन 76 सालो में हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी ताकत वाले सेना की शक्ति को तैयार करने का काम हुआ। विद्यालय कि प्रधानाचार्या ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश की जनता को हार्दिक बधाई देतु हुए यह कहा की आज पूरे देश में जिस हर्षोउल्लास से अजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है यह देशवासियों मे राष्ट्रप्रेम को दर्शाता है। मुख्य रूप से मंजुल पाण्डेय प्रबन्ध समिति ने बच्चों को निर्देशित करते हुए उन्हें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिये आह्वाहन किया। अन्त में प्रधानाचार्य स्नेहलता पान्डेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। आजादी के इस महोत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक चन्दन चैधरी, संतोष तिवारी, राजश्री सप्रे, शिवानी श्रीवास्तव, सोनल श्रीवास्तव, कुमुद राय, ममता मेहरोत्रा, सूरज सैनी आदि शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8085


सबरंग