बनारस रेल इंजन कारखाना स्टेडियम में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने झण्डोत्तोंलन के उपरांत रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्स एम्बुलेस ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा दल एवं भारत स्काउट एवं गाइड के टुकडि़यों के परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने हाईस्कूल एवं इण्टुरमीडिएट में सर्वोच्च अंक पाने वाले बरेका इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को पुरस्का्र प्रदान किये तथा बरेका के दिव्यांगजनों में आवश्यक उपकरण प्रदान किया। बरेका के विभिन्न सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों के साथ ही परिसर स्थित चेतना, बाल निकेतन, सेंट जॉन्स स्कूल, संगीत महाविद्यालय, बरेका इंटर कॉलेज, भारत स्कॉरउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुई महाप्रबंधक ने कहा कि आजादी के 76 साल की गौरवशाली यात्रा के पूरा होने पर आज हम सभी हर्ष एवं उल्लास का अनुभाव कर रहे हैं । इस अमृतकाल में पूरे देश के साथ बरेका भी हर दिन अमृत महोत्सव मना रहा है। हर घर पर लहराता तिरंगा, हमारे उमंग और उत्साह को बढ़ा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर परिसर में दिनांक 12 से 14 अगस्त 2023 तक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। दिनांक 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका को प्रदर्शनी के माध्याम से देश के बंटवारे में शहीद हुए परिवारजनों को श्रद्धांजली दी गयी ।
बरेका चालू वित्त वर्ष के दौरान जुलाई 2023 तक उपलब्ध कार्य दिवसों में, महत्वपूर्ण सामग्रियों की बाधित आपूर्ति के बावजूद बरेका में कुल 148 रेल इंजनों का निर्माण किया गया। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह लगभग 38% अधिक उत्पादन है। जून' 2023 में बरेका ने 51 रेल इंजनों का निर्माण करके किसी भी एक महीने में अभी तक का सर्वाधिक रेल इंजन उत्पादन किया है। वर्ष 2016-17 में 2 इलेक्ट्रिक इंजनों के निर्माण से शुरुआत करके बरेका ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के जून माह में 1500 इलेक्ट्रिक इंजनों के निर्माण के आंकड़े को पार कर लिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में बरेका ने अपनी स्थापना से अब तक विभिन्नन श्रेणी के कुल 9883 रेल इंजन राष्ट्र की सेवा में बनाये हैं।
देश की युवाशक्ति को सक्षम बनाने हेतु बरेका कटिबद्ध है। इस उद्देश्य से रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत 18 से 35 आयु वर्ग के 10वीं पास युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों में अभी तक 22395 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। बरेका इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की नोडल एजेंसी है।बरेका परिसर को हरा-भरा रखने में सिविल विभाग सदैव अग्रसर रहा है। बरेका ने प्लास्टिक प्रदूषण को कम व प्रदूष मुक्त वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य् में “Beat Plastic Pollution” अभियान के तहत 5 जून 2023 को बृहद रूप से विश्व प्रर्यावरण दिवस मनाया और ‘आम्रवनम’ वाटिका तैयार की गई है। हरित ऊर्जा के प्रसार हेतु अब तक लगाए गए 3859 किलोवाट के ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट से प्रतिवर्ष लगभग 46.4 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। इससे, ग्रिड विद्युत खपत में 22.33 प्रतिशत की कमी आई है। बरेका महिला कल्याण संगठन यहां के कर्मचारियों के बच्चों हेतु विभिन्न गतिविधियों को संचालित करता है। इस वर्ष महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित चेतना एवं बाल निकेतन विद्यालयों का क्रमश: रजत एवं स्वार्ण जयंती समारोह मनाया गया।
समारोह के पश्चात् रेल सुरक्षा बैरक में महाप्रबंधक ने रूद्राक्ष का पौधा लगाया। तत्तपश्चात उपस्थित जवानों एवं अधिकारियों को “मेरी माटी, मेरा देश” की शपथ दिलायी। एक अन्यं कार्यक्रम में बरेका महिला कल्याण संगठन की ओर से बरेका चिकित्सालय को टी.बी. भेंट किया गया तथा चिकित्साालय के अंतरंग मरीजों में टिफिन एवं बिस्कुट वितरित किया गया।