MENU

स्वतंत्रता दिवस पर सीएमओ ने फहराया तिरंगा एवं बेहतर योगदान देने वाले चिकित्सकों, कर्मियों व सहयोगी संस्थाओ को किया सम्मानित



 15/Aug/23

वाराणसी, 15 अगस्त 2023 - 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर राष्ट्रगान गाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर सीएमओ सहित समस्त डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ, प्रशासनिक अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित समस्त अधिकारियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों ने पंचप्राण की शपथ ली। इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय के उच्चीकृत धन्वंतरी सभागार का भी शुभारंभ किया गया। सीएमओ ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों में बेहतर योगदान देने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और सहयोगी संस्थाओं पीएसआई इंडिया, सीफार के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता रेखा मौर्या, मंजू देवी, आशा देवी, रत्ना देवी, संगिनी अंजू देवी, एएनएम रीता देवी व मीरा दुबे को सम्मानित किया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता सरिता देवी, नीतू पाण्डेय, शकुंतला देवी, संगिनी इंदु देवी और कावेरी को सम्मानित किया गया। प्रथम त्रैमासिक में गर्भवती पंजीकरण को लेकर एएनएम अनीता प्रसाद और रीनू को सम्मानित किया गया। आयुष्मान भारत - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से संबंधित समस्त कार्यों की रिपोर्टिंग के लिए सीएचओ साक्षी अग्रवाल और मधु सरोज को सम्मानित किया गया। डी०बी०डी०एम०एस० के लिए फार्मासिस्ट श्री प्रदीप कुमार सिंह, उ0प्र0 हेल्थ डैश बोर्ड रैंकिंग के लिए बी०पी०एग० बृज मोहन शर्मा, आराजीलाईन, ब्लाक संसाधनों एवं तकनीकी संसाधनों का समुचित उपयोग कर चिकित्सा संस्थानों का सुदृढीकरण के लिए बी०पी०एम० अनूप कुमार मिश्रा, सेवापुरी, एफ०आर०यू० संचालन के लिए अधीक्षक डा० करण गौतम, अत्यधिक पुरूष नसबन्दी के लिए अधीक्षक डा० फाल्गुनी गुप्ता, एन0एस0वी0 में मोटिवेशन का कार्य करने में अग्रणी संस्था पी०एस०आई० इंडिया के प्रतिनिधि अखिलेश कुमार, महिला नसबन्दी में मोटिवेशन का कार्य करने के लिए मुरारी प्रसाद, मीडिया इंगेजमेण्ट के लिए सीफार संस्था प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय कार्यक्रम क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए डाटा इन्ट्री ऑपरेटर ललित कुमार, एन0सी0डी0 के अन्तर्गत अत्यधिक सी बैंक फार्म के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाला ब्लाक हरहुआ प्रतिनिधि डा० संतोष कुमार, चिकित्सा संस्थान में स्वच्छता बनाये रखने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी सफीक एवं शिवराज, सबसे अधिक पुरुष नसबंदी करने के लिए सर्जन डॉ एसके सिंह एवं सर्वाधिक पुरुष नसबंदी प्रोत्साहन के लिए रीता सिंह को सम्मानित किया गया।
  समारोह में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी सहित एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया, डीपीएम संतोष सिंह, डीएमओ शरत चंद पांडेय ने स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को लेकर उनका अनुस्मरण किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन डीएचईआईओ हरिवंश यादव ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1631


सबरंग