आज रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों की बैठक रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य के नेतृत्व में पूर्वांचल विधुत वितरण लिमिटेड,के प्रबन्ध निदेशक के साथ हुई, जिसमे उद्यमियों द्वारा विधुत से संबंधित समस्याओं व पिछले माह के बैठक के बिंदुओं पर हुए कार्यो के प्रगति को पूछा गया।
उद्यमियों ने पिछले माह की बैठक में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के 33/11 उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि की मांग किया था,जिसमें प्रबंध निदेशक ने कहा कि उन्होंने उसी दिन तत्काल कारवाही करने का निर्देश दिया था और उसका टेंडर भी निकाल दिया है, कार्य प्रगति पर है और अंतिम 30 सितंबर तक फेज-2 के 10 एम.बी.ए का ट्रांसफार्मर लग जाएगा।
अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि पिछली बैठक में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 के सबस्टेशन से औद्योगिक क्षेत्र के बाहर के उद्यमियों को कनेक्शन दिए जाने से ओवरलोड की समस्या के कारण फेज-1 के अन्दर के उद्यमियों को बिजली कनेक्शन न मिलने और उनके लोड न बढ़ाये जाने की बात रखी थी,व फेज-1 के बाहर के उद्यमियों के लिए औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 के बाहर एक 10 एमबीए का सबस्टेशन बनाने की मांग किया था, जिससे औद्योगिक क्षेत्र के बाहर के उद्यमियों को उस बाहर के सबस्टेशन से निर्बाध विधुत आपूर्ति हो सके, जिस पर प्रबंध निदेशक ने कहा कि एसोसिएशन के इस बिंदु को बहुत गंभीरता से पूर्वांचल विधुत वितरण विभाग ने लिया है, और फेज-1 के बाहर के उद्यमियों को जिलाधिकारी चंदौली द्वारा चिन्हित किये गए भूखंड पर बहुत जल्द एक अलग 10 एम.बी.ए का पावर हाउस बिज़नेस प्लान के तहत बनाया जा रहा है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र के बाहर के उद्यमियों को उस सबस्टेशन से कनेक्शन दिया जाएगा और औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 के अंदर के पावर हाउस से सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 के उद्यमियों को ही कनेक्शन रहेगा।
प्रकाश आयरन वर्क्स के प्रकाश जायसवाल ने कहा की उनकी फर्म को अमेरिका की एक कंपनी द्वारा मशीनो का ऑर्डर दिया गया है , उक्त अमिरिकी फर्म के कार्य को सम्पन्न करने के लिये विधुत लोड जो अभी 48 के.वी.ए है इसको तत्काल बढ़ा कर 125 के.वी.ए करने की आवश्यकता है, इसपर प्रबन्ध निदेशक महोदय ने तत्काल समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकाश आयरन वर्क्स चुकी मशीनों को निर्यात करती है इसलिए इसको स्पेशल केस मानकर तत्काल लोड बढ़ाया जाय।
भगवती एग्रो इंडस्ट्रीज के स्वामी अभिषेक बंसल ने कहा कि वे यूपीसीडा से अक्टूबर-22 में फेज-2 में भुखंड लिये है और 9 फरवरी में ही 275 केवीए का विधुत कनेक्शन लेने हेतु ऑनलाईन अप्लाई कर प्रोसेसिंग शुक्ल भी जमा कर दिया था, परन्तु अभी तक कनेक्शन नही मिल पाया, जिससे उद्योग नही लगा पा रहे, और यूपीसीडा का नियम है कि एक वर्ष के अन्दर उद्योग चालू कर देना है, ऐसे में क्या करे समझ मे नही आ रहा।
उधमी संजय लखवानी ने भी कहा कि उन्होंने अप्रैल माह में 80 केवीए कनेक्शन हेतु ऑनलाइन निवेश मित्र पोर्टल पर अप्लाई किया था, परन्तु अभी तक कनेक्शन जारी नही हुआ, जिससे वे उद्योग नही चालू कर पा रहे है। ऐसा तमाम उद्यमियों के साथ हो रहा है।
प्रबन्ध निदेशक ने बहुत गंभीरता से सबकी व्यथा को सुना और तत्काल 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर को लगवाने हेतु अधीनस्त अधिकारियों को निर्देशित किया, और सबके लोड बढ़ाने और नए कनेक्शन तुरन्त स्वीकृत करने का निर्देश भी दिया।
अधिकारियों में डायरेक्टर टेक्टनिकल राजेन्द्र प्रसाद,अधीक्षण अभियंता अरविंद नायक,अधिशासी अभियंता हिर्देश गोस्वामी।
उद्यमियों में मुख्य रूप से चंद्रेस्वर जायसवाल, सतीश गुप्ता, ओम प्रकाश जायसवाल, अबरार आलम,राजकुमार खानचंदानी, राम सिंह,रवि प्रकाश, संजय लखमानी, अजय राय, राकेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अरविंद सिंह, करुण पांडेय, रोहित जायसवाल , अनूप साहू, वीरेन्द्र यादव, अभिषेक बंसल, सहित भारी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।