MENU

झूलेलाल मन्दिर प‍रिसर में विभाजन विभीषिका पर अखिलेख प्रदर्शनी व संगोष्‍ठी का आयोजन



 14/Aug/23

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखगार (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) और जिला प्रशासन द्वारा झूलेलाल मन्दिर परिसर, लक्सा में "विभाजन विभीषिका" पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में भारत विभाजन और विस्थापन के दंश को अभिलेखों, छायाचित्रों, अखबारों से संकलित सूचनाओं को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया।  इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन सिंधी सेंट्रल पंचायत के सहयोग से किया गया। संगोष्ठी में सिंधी समाज के सम्मानित सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने विभाजन से जुड़े दर्द को साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। अतिथियों का स्वागत अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी नागारिक आपूर्ति जवाहर लाल श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी, क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र डा० सुभाष चन्द्र यादव ने किया। समाज की तरफ से अतिथियों का स्वागत सुरेन्द्र लालवानी द्वारा  इस अवसर पर पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत द्वारा समस्त अधिकारियों व अतिथियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, अरविंद पाठक बेसिक शिक्षा अधिकारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, संयुक्त सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण परमानंद यादव, डा० हरेंद्र नारायण सिंह सहित सिंधी समाज के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र लालवानी, उपाध्यक्ष चंद पंजवानी, कोषाध्यक्ष जय लालवानी, संचालक कमलेश छुगानी, महेश आहुजा समाज के विशिष्ठ जन हंसानंद बदलानी, लीला राम सचदेवा, सतीश छाबड़ा, गोपाल सचदेवा कार्यक्रम सहयोजक- चन्दन रुपानी आदि  बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1174


सबरंग