लिटिल फ्लावर हाउस विद्यालय के ककरमत्ता प्रांगण में एआईटेक फेस्ट 2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नाम टेक फे नाम से था जिसमें विद्यालय के छठी से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने स्तर की बौद्धिक क्षमता के आधार पर सोशल इंपैक्ट और एनवायरनमेंट मॉनेटरी विषय पर विभिन्न मॉडल की प्रस्तुति पेश की। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि एस चन्नप्पा आईपीएस एडिशनल कमिश्नर पुलिस वाराणसी और लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल भाटिया थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित व विद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। इस फेस्ट के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को दो भागों में विभाजित किया गया जो की वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में था। जिसमें छह से दस तक के प्रतिभागी शामिल थे। इस कार्यक्रम में ट्रैफिक सिग्नल, वॉयरलैस डोरबेल, डिजिटल टेंपरेचर, मोशनसेंसर लाइट, लाइट डिटेक्टर रोबोट स्मार्ट रेलवे क्रॉसिंग जैसे प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में हिमांशु, अथर्व मनन, अवनी सेठ, आयुषी सेठ, पार्थ, श्रेया, नवदीप, तृषा, काव्य शर्मा, शौर्य अरोड़ा, श्लोक आदि बच्चों ने भाग लिया। इसमें बच्चों ने बदलते हुए तकनीकी परिवेश में एआई का बढ़ता दायरा एवं उससे होने वाली सुविधाएं और मौके के बारे में विस्तार से बताय।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निर्देशक नलिन गुलाटी ने अतिथियों का सम्मान किया इस अवसरपर निदेशक अदिति गुलाटी, प्राचार्या इंदु गुलाटी व विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।