विद्यालय में पिछले पाँच दिनों से चल रही कथक नृत्य कार्यशाला के अंतिम दिन बनारस घराने के प्रख्यात लोकप्रिय कथक नृत्य कलाकार श्री विशाल कृष्ण जी ने आज अद्भुत एकल नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने तीन ताल की जुगलबंदी, घुंघरू के साथ सवाल जवाब तथा गिनतियों की तिहाई के साथ मोर की गत पर नृत्य किया, जिससे सभी का मन-मयूर नृत्यशील हो उठा। विशाल कृष्ण ने यह संदेश दिया कि "बनारस घराना के युवा आकांक्षी स्वावलंबी बने खुद बढ़े औरों को बढ़ाएँ।'
तदुपरांत निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने कलाकार की नृत्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के साहित्यक एवं संगीतमय कार्यक्रम के आयोजन में डालिम्स समूह के अध्यक्ष एवं यहाँ के अनुशासित छात्र-छात्राएँ सदैव सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका निभाते हैं।
इस कार्यशाला में प्रशिक्षणरत विद्यालय की छात्राओं ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यशाला के अंतिम दिन वाराणसी शाखा के डी०जी०एम प्रभारी रितेश कुमार सिंह, के एफ आई से मेघना जी, हनुमान गुप्ता जी, शुभा सक्सेना जी और विभा जी कार्यशाला में उपस्थित होकर तथा विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति की ओर उन्मुख होने की प्रेरणा देकर कार्यशाला को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यशाला के समापन के अवसर पर विद्यालय परिवार प्रतिष्ठित बनारस घराना एवम् स्पिक मैके के प्रति आह्लादित मन से विशेष आभार व्यक्त किया।
अंत में विद्यालय के हेड-व्याय अक्षत गौतम एवं हेड-गर्ल रूचिता सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।