एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर संस्थान के कैंसर रिहैब विशेषज्ञ टीम डॉ. देब्येंदु रॉय एवं डॉ. सौम्याश्री, क्लिनिकल ओंकोंलोजिस्ट टीम डॉ. अंकिता पटेल, डॉ. गौरव गोस्वामी, डॉ. नेहा गुप्ता, डॉ कुशल द्वारा लगातार एक ही दिन में 100 से ऊपर अधिकतम कैंसर रोगियों के इलाज का रेकॉर्ड एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में स्थापित करने हेतु एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स की निर्णायक सदस्य दिव्या तिवारी ने एपेक्स हॉस्पिटल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में डॉ दिब्येंदु रॉय को सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र एवं पदक प्रदान किया।
इस अवसर पर एपेक्स कैंसर संस्थान की निदेशक क्लिनिकल ओंकोलोजिस्ट डॉ अंकिता पटेल ने बताया कि एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह की दूर दृष्टिता एवं समाज को कैंसर मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुनः एक बार फिर कैंसर के सम्पूर्ण उपचार हेतु विश्वस्तरीय आधुनिकतम रेडिएशन तकनीक को अपनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित रिहेब्लिटेशन कन्सल्टेंट्स के साथ विश्व स्तरीय आधुनिकतम संयुक्त डिकंजेस्टिव थेरेपी, लेजर थेरेपी, फोटो बायोमोड्यूलेशन थेरेपी, क्रायो थेरेपी आदि नवीनतम तकनीक वाले उपकरणों की स्थापना कर एशिया के सबसे बेहतरीन कैंसर रिहैब केंद्र के निर्माण में सहयोग किया। परिणाम स्वरूप भारत के कैंसर रोगियों की सेवा के लिए समर्पित उच्च स्तरीय उपकरणों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कैंसर के उपचार के दौरान या उपचार के बाद होने वाले साइड इफ़ेक्ट्स जैसे हाथ-पैर में सूजन, ओरल म्यूकोसाइटिस, ज़ेरोस्टोमिया, हाइपो लार, लिम्फोएडेमा एवं इससे संबंधित दर्द, निगलने में कठिनाई, विकिरण जिल्द में सूजन आदि से पीड़ित रोगियों हेतु यह थेरेपी अत्यंत कारगार एवं आरामदायक होती है।
चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा ओंको, ओक्यूपेशनल थेरेपी एवं फिजियो रिहैब कि पूरी टीम को बधाई बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और अवगत कराया कि ये रिकॉर्ड केवल एशिया में ही नहीं स्थापित हुआ है बल्कि इसे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी दर्ज़ कर लिया गया है। इस अवसर पर एपेक्स के निदेशिक डॉ स्वरूप पटेल, प्रो आनंद कुमार, डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह सहित एपेक्स के चिकित्सक गण एवं मेडिकल केयर टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन एपेक्स के पीआर हेड संजीव शर्मा द्वारा किया गया।