MENU

सफाई व्यवस्था को ठीक-ठाक बनाए रखे का दिया निर्देश : स्वास्थ्य अधिकारी



 11/Aug/23

नगर आयुक्त द्वारा साफ-सफाई/ कूड़े का उठान/ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव/सैनिटाइजेशन वाटर लीकेज की समस्या सीवर ओवरफ्लो की समस्या का किया निरीक्षण

नगर आयुक्त द्वारा साफ-सफाई/ कूड़े का उठान/ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव/सैनिटाइजेशन वाटर लीकेज की समस्या सीवर ओवरफ्लो की समस्या का निरीक्षण किया गया।

सर्किट हाऊस से कचहरी चौराहा/ कचहरी अम्बेडकर चौराहा होते हुए वरुणापुल/मेंट हाऊस/ नदेसर एरिया का साफ-सफाई, कूड़े का उठान, सफाई के उपरान्त कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते हुए कर्मचारियों द्वारा समय से पाया गया । इसी प्रकार उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था को बनाए रखे जाने हेतु समय से नगरीय क्षेत्र के वार्डो में मॉनिटरिंग करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इसी प्रकार सफाई व्यवस्था को ठीक-ठाक बनाए रखे जाने के निर्देश दिए गए । जिससे आने वाले पर्यटक एवम् नगर वासियों को गंदगी का सामना नहीं करना पड़े। इससे वाराणसी नगर की सुंदरता के साथ-साथ लोगों के विचारों पर भी अच्छी छवि देखने को मिलेगा।

उक्त एरिया में पेयजल लीकेज/सीवर ओवर फ्लो का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कहीं पर भी लीकेज सीवर ओवरफ्लो की समस्या देखने को नहीं मिली।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6550


सबरंग