MENU

स्पीक मैके हेरिटेज क्लब द्वारा जैपुरिया बाबतपुर में डार्विन डांस का हुआ प्रदर्शन



 11/Aug/23

प्रख्यात ओडिसी नर्तक कृष्णनेन्दु शाह ने दी अद्भुत प्रस्तुति

कला व संगीत से मिलती है विशेष उर्जा

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में डार्विन नृत्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्पीक मैके हेरिटेज क्लब द्वारा छात्र – छात्राओं में लोक कला के प्रसार के लिए इस कार्यक्रम में प्रख्यात ओडिसी नर्तक कृष्णनेन्दु शाह ने प्रस्तुति दी व इस विधा के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य भारतीय विरासत के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरुक बढ़ाकर और इसमें निहित मूल्यों को जानने के लिए युवा मन को प्रेरित करना है। इसके लिए देश के कुशल कलाकार भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य, लोक कला, कविता, रंगमंच, पारंपरिक चित्रों, शिल्प और योग के कार्यक्रमों को छात्र–छात्राओं के बीच लगातार प्रस्तुत किया जाता है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों व विद्यालय परिवार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि कला और संगीत हमारे जीवन का अटूट हिस्सा है और यह हमें उर्जा व उल्लास भी प्रदान करता है। छात्र–त्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ–साथ खेल, कला व संगीत का उपयुक्त सांमजस्य जरुरी है।

कार्यक्रम के पश्चात जैपुरिया बाबतपुर के बच्चो ने कृष्णनेन्दु शाह से डार्विन डांस के इतिहास से जुडे प्रश्न भी पूछे व जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन छात्रा समृद्धि सिंह ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जोदिया, आयुष्मान बजाज व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8502


सबरंग