वाराणसी। राष्ट्रीय यूनियनों के आवहान पर केन्द्रीय श्रम संगठनों व उप्र के ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने वाराणसी अपर श्रम कार्यालय पर महापड़ाव का धरना दिया। धरने की अध्यक्षता मण्डली एसपी श्रीवास्तव, अभय मुखर्जी, सिंह, डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया। धरने में इण्टक, एटक, एचएमएस, सीटू एलआईसी यूनियन, केन्द्रीय कर्मचारी स्वतंत्र फेडरेशन, उप्र राज्य सफाई कर्मचारी यूनियन, उप्र आटो ई-रिक्शा यूनियन व असंगठित मजदूर यूनियन ने भाग लिया। सभा में सभी यूनियनों के वक्ताओं ने सरकार की मजदूर विरोधी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्ष में है। सभी वक्ताओं ने कहां कि सरकार विगत कई वर्षो से श्रमिक की मांग व सार्वजनिक क्षेत्रों को निजीकरण हाथों में दिया जा रहा है तथा ठेका मजदूर व आउटसोर्सिंग के नाम पर उनका शोषण किया जा रहा है।
ऐसे में समस्त केन्द्रीय ट्रेड संगठन व उप्र मजदूर संगठनों ने 18 सूत्रीय मांगों रखी जिसने चारों श्रम संहिता रद्द किया जाए, निर्माण मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजना शुरू किया जाए, न्यूनतम मजदूरी रू0 26000/- प्रतिमाह व पेंशन रू0 10000/- मासिक किया जाए, उप्र में न्यूनतम वेतन समिति का गठन किया जाए, उप्र में आंदोलन के दौरान बिजली निकासित/निलम्बित किये गए सभी कर्मचारियों/अधिकारियों/संविदा कर्मचारियों को वापस लिया जाए, इंजीनियरिंग, होटल, कालीन, डिस्टिीलरी व शुगर उद्योग में वेतन पुनरीक्षण के लिए समिति का गठन किया जाए, नियमित प्रकृति के काम पर रखे गए संविदा/आऊटसोसिंग/ठेका मजदूरों को नियमित किया जाए, नेशनल पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाए, स्कीम कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए, उप्र सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंचीकृत पाँच साल पुराने व 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले सभी सदस्यों को तीन हजार रूपया प्रतिमाह पेंशन दिया जाए, रेलवे/बैंक/बीमा के विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत आऊटसोसिंग/संविदा श्रमिकों को केन्द्र सरकार द्वारा जारी न्यूनतम वेतन, ई.एस.आई.सी. और भविष्य निधि योजना से आच्चछिद किया जाए, ई-श्रम और बी.ओ.सी. बोर्ड में पंचीकृत सभी श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाए. साथ ही सरकार की श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ मजदूर कर्मचारियों के मुद्दे को चुनावी बिन्दु बनाया जाए।
सभा में एटक के अजय मुखर्जी, इण्टक के सतीश दीक्षित, अशोक मिश्रा, हिन्द मजदूर के प्रदीप शर्मा, बाबूलाल, सीटू के शिवनाथ यादव, देवाशीष, प्रेमचन्द्र यादव, केन्द्रीय कर्मचारी के पी०के०दत्ता, Tuce के संजयचा एलआईसी यूनियन के सुरेश श्रीवास्तव, नारायण चटर्जी, उ०प्र० राज्य सफाई कर्मचारी के नेता सोनचंद वाल्मिकी, आटों ई-रिक्शा यूनियन के ईश्वर सिंह, महिला संगठन से फ्रांसिस्का कुजुर भवन निर्माण यूनियन के नंदा शास्त्री, अस्पताल यूनियन से सुनीता देवी ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया। सभा का संचालन ने किया।