स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल की जगतगंज शाखा में 'सावन महोत्सव का आयोजन आज 10 अगस्त को बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। तत्पश्चात् विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।
सावन का आनन्द अनूठा है, इस ऋतु में प्रकृति अनेक तरह से अपने मनमोहक रुप में दिखती है कुछ इसी तरह की इन्द्रधनुषी रंगों की मनभावन छटा बिखेरे विद्यालय के नौनिहाल द्वारा कृष्ण रासलीला का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तो वहीं कार्यक्रम के द्वितीय चरण में मधुर कजरी कइसे खेले जइबु सावन में कजरिया प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात् एक लघु नाटक काशी की मनभावन छटा को समर्पित प्रस्तुत किया गया इस लघु नाटिका में सावन महिने की महत्ता को बच्चों द्वारा महादेव एवं माता पार्वती के बड़े ही मनमोहक रुप में प्रस्तुत किया गया। वैसे भी, सावन के महीने को भगवान शिव की भक्ति का महीना भी कहते हैं तो इस कथन को विद्यार्थिनी द्वारा पूर्णतः अपने कार्यक्रम के द्वारा स्पष्ट भी कर दिया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि इस वर्ष सावन की छटा ही अलग है क्योंकि जहां पुरुषोत्तम मास भी है झूलनोत्सव में लोगों का समागम भी है। वहीं इस सावन महोत्सव में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने तो सभी के मन को पूरी तरह से उत्साहित कर दिया।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द द्वारा विद्यार्थियों को आर्शिवचन दिया गया तत्पश्चात् पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित मिश्रा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय लक्ष्मी चौबे द्वारा दिया गया।