वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के अंतर्गत अनुश्रवण समिति एवं स्वीकृति समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के अंतर्गत कुल 596 ऑनलाइन आवेदन भरे गए, जिसके सापेक्ष जांचोपरांत विकास खंड अधिकारी/उप जिलाधिकारी स्तर से कुल 277 आवेदनों को डिजिटली अग्रसारित किया गया एवं 15 आवेदन निरस्त किए गए। निरस्त आवेदन पत्रों के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा पुनः परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए। अग्रसारण के पश्चात पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को प्राप्त 214 पात्र आवेदनों की स्वीकृति शादी अनुदान समिति द्वारा प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में लाभान्वित कराया जाए। अवशेष आवेदनो का सत्यापन/समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण कराकर नियमानुसार लाभान्वित कराए जाने की कार्रवाई शीघ्रता से की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।