MENU

दशाश्‍वमेध वार्ड के वलीरामपुर-खुलासपुर में 3 बीघा अवैध प्‍लाटिंग पर हुई वीडीए कार्यवाही



 10/Aug/23

वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वार्ड-दशाश्वमेध के अन्तर्गत वलीरामपुर-खुलासपुर में लगभग 03 बीघा में लेडू सिंह द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आज प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। 

उपरोक्‍त कार्यवाही में अनुसचिव देवचन्द राम, जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी मौजूद रहे।

वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3828


सबरंग