MENU

कांग्रेस ने वार्डों में चलाया पोल खोल अभियान, स्‍मार्ट सिटी वाराणसी के बदहाल वार्डों की दिखाई तस्‍वीर



 09/Aug/23

वाराणसी। आज दिनांक 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने काशी के सांसद नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल में काशी के वार्डो के बदहाली पर चिंता व्‍यक्‍त की और समस्‍याओं को देखा। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की मोदी सरकार की गलत नीतियों से काशी के समक्ष संकट खड़ा हो गया है। वार्डों की स्थिति दयनीय है, दूषित पानी व सीवर समस्याओं से काशी के अधिकतम वार्ड प्रभावित है। भाजपा बुनियादी मुद्दों महंगाई, बेरोजगारी से भागती है। अपनी सरकार के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है। भाजपा को काशी के वास्तविक जनसमस्याओं से कोई मतलब नहीं है। भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकारों ने जनता को गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं किया। जनता भाजपा की कुत्सित चालों को समझ गयी है। कहने को यह तथाकथित क्योटो, स्मार्ट सिटी है।प्रधानमंत्री जी अपने हर दौरे में बड़ी बड़ी सौगात देते है मुख्यमंत्री हर हफ्ते काशी आते है फिर भी काशी मूलभूत जनसमस्याओं से जूझ रहा है।

स्‍वयं प्रधानमंत्री समेत कई राज्यमंत्री, विधायक, मेयर इस शहर का प्रतिनिधित्व करते है परंतु बदहाल स्थिति आपके सामने है। काशी की राजनीति में भाजपा द्वारा इस समय सिर्फ प्रचार प्रसार, झूठे ब्रांडिंग का बोलबाला है।

32 वर्षो से नगर निगम में भाजपा का कब्जा है और 2017 से पूर्ण बहुमत की सरकार है व 2014 से नरेंद्र मोदी जी काशी से सांसद है।लेकिन फिर भी जनता की मूलभूत जनसमस्याओं पर अनदेखी जारी है,प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी काशी की समस्या लोगो की पीड़ा अपनी दुर्व्यव्यवस्था से रूबरू होइए व अपने सरकार की नाकामी को जानिये। जिम्मेदारी व जबाबदारी आपकी है संवेदनहीन की जगह संवेदनशील बनिये प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी!

जिन लोगो ने अपने अपने वार्डो में इस अभियान को चलाया उसमे प्रमुख रूप से पार्षद दल के नेता गुलशन अली, फ़साहत हुसैन बाबू, डॉ राजेश गुप्ता, विनय शडेजा, असलम खां, मयंक चौबे, अब्दुल हमीद डोडे, पूनम विश्वकर्मा, मो उज्जेर, बेलाल अहमद, जैनुल बाबा, पारसनाथ यादव, वकील अंसारी, उमेश दृवेदी, इम्तियाज, कृष्णा गौड़, विकास पाण्डेय, रोहित दुबे, अनुभव राय, पीयूष श्रीवास्तव, परवेज खां, जितेन्द्र मिश्रा, विकास दुबे, बिप्रोस शर्मा, दुर्गा साहनी, अनिल पटेल, आशिष गुप्ता, कवि चौहान व अन्य कांग्रेस पदाधिकारी जनो द्वारा अपने अपने वार्डो में पोल खोल अभियान चलाया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5572


सबरंग