MENU

आजादी का अमृत महोत्सव : मेरी माटी मेरा देश के अन्‍तर्गत स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को डीएम ने किया सम्‍मानित



 09/Aug/23

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम तथा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा आज करखियांव मिनी सचिवालय भवन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम के अवसर पर 24 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। उन्होंने शहीदों के स्मारक शिलापट्ट पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम देशवासियों को अपने देश की मिट्टी का सम्मान करना चाहिए हमारे देश के वीरों ने अपने आप को देश पर बलिदान कर दिया। जिससे आज हम उनको स्मरण कर रहे हैं। उन्होंने  विकसित भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाने और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने की शपथ भी दिलाई।

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा एसडीएम पिण्डरा द्वारा इस अवसर पौधे भी लगाये गये।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9531


सबरंग