MENU

जी-20 : आगामी कार्यक्रम के प्रचार प्रसार और छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यालयों में आयोजित हुई स्लोगन तथा निबंध की प्रतियोगिताएं



 09/Aug/23

वाराणसी। आगामी जी-20 के कल्चरल व यूथ ग्रुप की बैठको के मद्देनज़र छात्र-छात्राओं को जोड़ने तथा प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत पूरे जनपद में 8 अगस्त को विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका थीम वसुधैव कुटुंबकम, भारत की अध्यक्षता एवं जी 20 समूह का विश्व शांति एवं प्रगति में योगदान रहा। विद्यालय स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में 45156 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

यह प्रतियोगिताएं बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों एवं माध्यमिक शिक्षा के विद्यालय में हुई। इसमें कुल 1127 प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। इसी क्रम में दिनांक 7 अगस्त को विद्यालयों में स्लोगन प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें 46346 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और 1127 प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसका थीम जी 20 था। इन दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन अब विकास खंड और जोनल स्तर पर 10 अगस्त को किया जाएगा, जिसमे विद्यालय स्तर के विजेता प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9025


सबरंग