MENU

बच्चों की उम्र के अनुसार सभी टीके समय से लगवाना जरूरी, टीकाकरण से ही होगा बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव : सीएमओ



 08/Aug/23

वाराणसी। बच्चों के नियमित टीकाकरण को लेकर समुदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड के जोलहा दक्षिणी वार्ड के फारूकी नगर में पहुँच कर टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को जागरूक किया। इसके साथ ही अपील की कि बच्चों को समय से सभी टीके जरूर लगवाएँ, क्योंकि यह उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। सभी टीके पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। सीएमओ ने बताया कि जनपद में नियमित टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इस समय सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर रही है, जिससे उनके मिथक व भ्रांतियों को दूर किया जा सके। इस दौरान सीएमओ ने उदासीन परिवारों के साथ स्थानीय चिकित्सकों, प्रभावशाली व्यक्तियों से बातचीत कर बच्चों के टीकाकरण न कराने के बारे में जानकारी ली और टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। टीकाकरण के पश्चात बुखार आने की बात लोगों द्वारा सीएमओ को बताई गई। इस पर उन्होंने उपाय एवं दवाओं के विषय में परिजनों को बताया। सीएमओ ने संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों को निर्देशित किया कि टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को चिन्हित किया जाए एवं उनसे टीका न लगवाने के कारणों की जानकारी प्राप्त की जाए तथा उनकी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जाए।

सीएमओ ने अपील की कि बच्चों को उम्र के अनुसार सभी टीके समय से जरूर लगवाएँ। टीकाकरण से ही बच्चों को जानलेवा विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सकता है। जनपद में 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जा रहे हैं। बच्चों एवं गर्भवती माताओं को समय से टीके लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है। इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके मौर्या, यूनिसेफ से डीएमसी डॉ. शाहिद, प्रदीप विश्वकर्मा, डब्ल्यूएचओ से डॉ. कुणाल व डॉ. सतरूपा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकिता मिश्रा एवं एएनएम, आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने जनपद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड के लिए नवादा वार्ड संख्या 28 सुदामापुर में लगाए गए कैंप का भी निरीक्षण किया। यहां पर 18 सौ से अधिक लाभार्थी छूटे हुए हैं, जिनके कार्ड बनाये जाने हैं। सीएमओ ने पार्षद विनीत सिंह के साथ भ्रमण कर लोगों से अपील की कि जिन लोगों के परिवार का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत सूचीबद्ध है। इसके अलावा जिसके पास अंत्योदय कार्ड और अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2020 में बना श्रम कार्ड है। तो वह सभी लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें, जिससे किसी आकस्मिक स्थिति में योजना के अंतर्गत परिवार को पांच लाख रुपये की सीमा तक के इलाज की सुविधा मिल सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2051


सबरंग