MENU

देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के खिलाफ ललितेशपति व अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसी करेंगे देशव्यापी आंदोलन



 06/Nov/19

देश में आर्थिक मंदी मौजूद भाजपा सरकार की पहचान बन गए हैं। देश की अर्थव्‍यवस्‍था वेंटिलेटर पर है व रोजगार सृजन कोमा में है। न नौकरी है न रोजगार और कृषि क्षेत्र पर तो मंदी का दंश और भी बुरा है। डूबती अर्थव्‍यवस्‍थाघटती बचतव्‍यापार की तालाबंदी और बैंक घोटालों में जनता के पैसे की लूट ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था की दीवाला निकाल दिया है।

मिशन 2022 के तहत कांग्रेस ने बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार को घेरने का प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान पर बुधवार से 10 दिवसीय प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी गांव-गांव, वार्ड-वार्ड जा कर लोगों से सीधा संपर्क कर उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुलासा करेगी। इसमें आर्थिक मंदी और यूपी में पॉवर कारपोरेशन के भविष्यनिधि घोटाले मुख्यतया फोकस में होंगे। साथ ही आरसीईपी मुद्दे की हकीकत भी लोगों को बताया जाएगा। यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललितेशपति त्रिपाठी, वीरेंद्र चौधरी और प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह तथा प्रियंका गांधी के सलाहकार परिषद के सदस्य अजय राय ने मंगलवार को वाराणसी में मीडिया को यह जानकारी दी। ललितेश ने बताया कि पार्टी इस अभियान के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और समूची भाजपा के आरसीईपी प्रकरण पर पीठ थपथपाने की हकीकत का खुलासा भी करेगी। बताया कि पीएम मोदी कई देशों के संगठन के साथ मिल कर थाईलैंड में भारत के लिए बाजार खोजने गए थे लेकिन बात बनी नहीं तो अपने ही मुद्दे को पलट दिया और लगे अपनी पीठ थपथपाने की हमने आरसीईपी पर हस्ताक्षर नहीं किया जबकि कांग्रेस शुरू से इसके खिलाफ थी। उन्होंने आर्थिक मंदी का उल्लेख करते हुए कहा कि जब 2008 में पूरी दुनिया में मंदी थी तब यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत को मंदी से दूर रखा। इसके उलट मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी और हड़बड़ी में लाए गए जीएसटी ने भारत की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से तबाह कर दिया। आलम यह है कि आज देश में ऐसा एक तबका नहीं है जिसकी हालत संतोषजनक हो सिर्फ कुछ चुने पूंजीपतियों को छोड़ कर जो मोदी सरकार के मित्र हैं। ऐसे में अब कांग्रेस इस आर्थिक हालात के एक-एक मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस अभियान में यूपी पॉवर कारपोरेशऩ के भविष्य निधि घोटाले को भी जनता के सामने रखेगी। लोगों को बताएगी कि किस तरह से यूपी सरकार ने केंद्र के साथ मिल कर नौकरीपेशा लोगों की जीवन भर की कमाई को सफाचट कर दिया। ये छोटा-मोटा घोटाला नहीं है बल्कि आमजन की गाढ़ी कमाई का घोटाला है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इन मुद्दों के अलावा पार्टी इस अभियान में बेरोजगारी के मुद्दे को बढ-चढ कर उठाएगी। बेरोजगारी के खिलाफ जिले के मुख्य बाजरों में प्रदर्शऩ होगा। यह प्रदर्शन अपने आप में अनोखा जिसमें पार्टी कार्यकर्ता थाली पीट कर लोगों को केंद्र सरकार का पर्दाफाश करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा दिवस और मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर विशेष कार्यक्रम होंगे। शिक्षण संस्थानों में महंगी शिक्षा, निजीकरण और बेरोजगारी पर युवाओं व छात्रों के बीच संवाद होगा। किसानों की समस्या को लेकर चौपाल लगाई जाएगी। इसका शीर्षक होगा अन्नदाता की सुनो। इसके अंतर्गत बिजली दर में वृद्धि, कर्जमाफी और फसल मूल्य को मुद्दा बनाया जाएगा। श्री ललितेश ने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर नेहरू के सपनों का भारत विषयक सेमीनार आयोजित किया जाएगा। अभियान के अंतिम दिन यानी 15 नवंबर को इन सभी मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर पार्टी अपनी ताकत दिखाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9379


सबरंग