MENU

भारत के हर यात्री, हर नागरिक के लिए रेल यात्रा को सुलभ और सुखद बनाना हमारा लक्ष्य : नरेन्‍द्र मोदी



 07/Aug/23

वाराणसी के बनारस, वाराणसी सिटी व काशी स्टेशन का होगा पुनर्विकास

वाराणसी।  अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इन 508 स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के कुल 55 स्टेशन, जिनमें वाराणसी के 3 स्टेशन क्रमशः बनारस, वाराणसी सिटी और काशी स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शामिल हैं। विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुए इस शिलान्यास कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न स्टेशनों पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रेल यात्रा को न सिर्फ सुलभ, बल्कि आनंददायक बनाना भी हमारा लक्ष्य है जिसे हम पूरा करके रहेंगे। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, इसका कारण यह है कि जनता ने तीन दशक के बाद बहुमत की सरकार चुनी, जिसने बड़े फैसले लिए. विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है. नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है, नए संकल्प हैं। इसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है।

पीएम ने आगे कहा कि भारत के करीब 1,300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे. इनमें से आज 508 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम शुरू हो रहा है. इन 508 स्टेशनों के नवनिर्माण पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, इसका लाभ देश के लगभग सभी राज्यों को मिलेगा. पीएम मोदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े 4 हजार करोड़ रुपये के खर्च से 55 स्टेशन को विकसित किया जाएगा।

भारतीय ट्रेनों के बदलते स्‍वरूप का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत मे आज आधुनिक ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हमारा लक्ष्य है कि रेलवे की यात्रा हर यात्री के लिए, हर नागरिक के लिए सुलभ हो और सुखद भी हो. अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक आपको बेहतर अनुभव देने का प्रयास है। भारतीय रेल की उपयोगिता का महत्‍व बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे को हमारे देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. लेकिन इसके साथ ही हमारे शहरों की पहचान भी उनके रेलवे स्टेशन से जुड़ी होती है. समय के साथ ये रेलवे स्टेशन अब हार्ट ऑफ द सिटी (heart of the city) बन गए हैं। शहर की प्रमुख गतिविधियां रेलवे स्टेशनों के आसपास ही होती है. सरकार ने स्टेशनों को शहर और राज्यों की पहचान से जोड़ने के लिए 'वन स्‍टेशन, वन प्रोडक्‍ट' योजना भी शुरू की है, इससे पूरे इलाके के लोगों को, कामगारों-कारीगरों को फायदा होगा साथ ही जिले की ब्रांडिंग भी होगी। 

अमृत स्टेशनों की खासियतों के बारे में पीएम मोदी ने बताया कि आजादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व का भी संकल्प लिया है. ये अमृत रेलवे स्टेशन उसके भी प्रतीक बनेंगे. इन स्टेशन में देश की संस्कृति और स्थानीय विरासत की झलक दिखेगी। हर अमृत स्टेशन, शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा।

विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में विपक्ष का एक धड़ा आज भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है। वह आज भी ना खुद कुछ करेंगे ना करने देंगे। सरकार ने संसद की नई इमारत बनवाई, कर्तव्य पथ का विकास किया लेकिन विपक्ष ने इसका भी विरोध किया. हमने वॉर मेमोरियल बनाया उसका भी विपक्ष ने विरोध किया. सरदार वल्लभ भाई की मूर्ति को लेकर विरोध किया। इनका (विपक्ष) एक भी नेता स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर नहीं गया। इसी से प्रेरित होकर आज पूरा देश हर बुराई के लिए कह रहा है Quit India. चारो तरफ एक ही गूंज है भ्रष्टाचार इंडिया छोड़ो. परिवारवाद इंडिया छोड़ो, तुष्टिकरण इंडिया छोड़ो।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में 7 अगस्त राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन, 14 अगस्त विभाजन विभिषिका दिवस एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर चर्चा की।  पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबुत करता है। उन्होंने आग्रह किया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी देशवासी "हर घर तिरंगा फहराए।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अमृत भारत स्टेशन भारतीय रेल के इस कायाकल्प को एक नई ऊंचाई देंगे. आओ इस क्रांति के महीने में हम सभी हिंदुस्तानी 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लें।

इस अवसर पर बनारस स्टेशन पर मीडिया से बात करतें हुए भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने का बीड़ा उठाया है। चूंकि रेलवे देश के विकास में अहम भूमिका निभाती है इसलिए मोदी जी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ ही रेलवे का कायाकल्प करना शुरू कर दिया था। आज रेलवे का जिस तीव्र गति के साथ विकास और विस्तार हो रहा है,वह अपने आप में अभूतपूर्व, अद्भुत एवं अकल्पनीय है। कहा कि आज हम जिस बनारस स्टेशन पर खड़े हैं यह 2014 के पहले एक अति सामान्य सा सुविधा रहित स्टेशन हुआ करता था लेकिन आज पीएम मोदी ने इस स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेशन बना दिया।

इसी क्रम में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने मीडिया कर्मियो से बातचीत के दौरान कहा कि आज मोदी सरकार में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कहा कि मोदी सरकार में सड़क, बिजली,पानी, एअरपोर्ट, रेलवे सहित तमाम क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य हो रहे है।आज कोई ऐसा क्षेत्र नही बचा है जिसे विस्तार न मिल रहा हो। कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के 508 रेलवे-स्टेशनो के कायाकल्प और आधुनिकीकरण के लिए हरी झंडी दिखा दी है। बहुत जल्द हम देश के तमाम रेलवे स्टेशनों को एअरपोर्ट जैसी बेहतरीन सुविधाओ से लैस पायेंगे।

इस अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह एवं भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर ने स्टेशन पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।

कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, शिवशरण पाठक, अशोक चौरसिया, शालिनी यादव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, सुरेश सिंह, अशोक पटेल, अभिषेक मिश्रा, राहुल सिंह, पवन सिंह, प्रभात सिंह शैलेन्द्र मिश्रा, डॉ पियूष यादव, अनुपम गुप्ता, आशा गुप्ता, अमित राय सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, आम नागरिक एवं रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।

इस क्रम में काशी स्टेशन पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, नवीन कपूर, आत्मा विश्वेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, संजय सिंह, संदीप केसरी आदि उपस्थित रहे।

वाराणसी सिटी स्टेशन पर स्टांप एवं पंजीयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, जगदीश त्रिपाठी, अरविंद सिंह सहित अनेक पार्षद गण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4105


सबरंग