वाराणसी। बनारस के सौ से अधिक CBSE, ISSE और UP Board के निजी स्कूल मंगलवार यानी 8 अगस्त को बंद रहेंगे। आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा की मौत मामले में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक करके फैसला लिया।
काली पट्टी बांधकर घटना का विरोध दर्ज कराएंगे : मुकुल पांडेय
दूसरी बैठक बाल विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डुमरी, पड़ाव, वाराणसी में संपन्न हुई। जिसमें समस्त स्कूलों के प्रिंसिपल मौजूद रहे। सभी ने एकमत से संयुक्त सचिव मुकुल पांडेय के कहने पर 8 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को काली पट्टी बांधकर इस घटना का विरोध दर्ज कराएंगे। साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल 8 तारीख को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं सचिव (शिक्षा) जिनसे समय लिया जा चुका है प्रातः 10:00 बजे मिलेंगे। शेष आगामी कार्यक्रम उनसे मिलने के बाद तय किया जाएगा।
*छात्रा के पास मोबाइल बरामद*
स्कूल अधिकारियों ने कहा कि मृत छात्रा के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है, जो उसके माता-पिता ने दिया था। माता-पिता कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं। जरा-सी बात पर FIR कराने की धमकी देते हैं। यदि कोई छात्र गलत कदम उठाता है, तो पूरा दोष स्कूल प्रबंधन या प्रिंसिपल या शिक्षक पर आता है।
*यह था पूरा मामला*
आजमगढ़ के हरवंशपुर क्षेत्र के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा सोमवार को विद्यालय की तीसरी मंजिल से गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को भी देर से घटना की सूचना दी गई। मामले में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि मृतक छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल और शिक्षक की ओर से किए जा रहे लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।