वाराणसी। अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा श्रावण मास के पॉचवें शनिवार को आसभैरव, चौक स्थित श्री संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के बाद कन्हैयालाल गुलाल चन्द सर्राफ के सामने प्रसाद (खिचड़ी) वितरण किया गया। जहां प्रसाद प्राप्त करने के लिए महादेव श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं, क्षेत्र में जीवीकोपार्जन करने वाले श्रमिकों एवं व्यापारियों की लम्बी लाइन लगी रही। साथ ही बताशा, इलायची एवं रेवड़ी के साथ जल सेवा की व्यवस्था किया गया, जिसका बेहद उमस एवं गर्मी के इन दिनों में लोगों ने लाभ उठाया।
श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाली श्रद्धालु माया देवी ने संस्था के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किया जा रहा प्रसाद वितरण का पुनीत कार्य सराहनीय है, जहां सदस्यों द्वारा पूरे आत्मीयता के साथ प्रसाद वितरण एवं जल सेवा किया जा रहा है। इस तरह के शिविर से दर्शनार्थियों के साथ साथ आसपास के जनमानस को भी लाभ मिलता है। रिक्शा चालक जय प्रकाश ने कहा कि इस प्रसाद वितरण शिविर में वो काफी समय से प्रत्येक शनिवार को नियमित आ रहा है। जहां एक वक्त का भोजन प्रसाद के रूप में मिल जाता है। इस तरह के शिविर शहर के अन्य क्षेत्रों में प्रति दिन लगने चाहिए, जिससे हम जैसे लोगों को लाभ मिल सके।
प्रसाद वितरण में संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), विकास रस्तोगी, डा. केके सिंह (सुधा सर्जिकल), श्रीमती मृदुला अग्रवाल, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर) का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, डा ओपी चौधरी, विजय गुप्ता, आशा गुप्ता, विशाल गुप्ता, कुंवरजी जेटली, लवजी अग्रवाल, श्रीमती स्नेही अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।